Breaking News

सोमालिया में होटल पर आतंकवादी हमला, 6 की मौत, 50 घायल

सोमालिया के दक्षिणी बंदरगाह किसमायो में एक होटल पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 अन्य घायल हो गए हैं। यह हमला शुक्रवार को किया गया। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से मीडिया ने यह जानकारी दी है।

जुब्बल प्रांत के सुरक्षा बलों के प्रवक्ता अबी नूर इब्राहिम हुसैन कहा, “सशस्त्र आतंकवादियों ने होटल पर विस्फोटकों से भरी एक कार से टक्कर मारी और उसमें विस्फोट कर दिया।”

हुसैन ने कहा कि आतंकवादी विस्फोट करने के बाद होटल में घुस गए। सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच होटल के अंदर मुठभेड़ जारी हैं, हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।

खबरों के अनुसार अल कायदा से सम्बद्ध आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह होटल स्थानीय नेता के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है। हमले में मारे गए अधिकांश लोग नागरिक है। इनमें दो पत्रकार और एक प्रांतीय प्रमुख उम्मीदवार शामिल है।

 

About Aditya Jaiswal

Check Also

अमेरिकी हमलों के बावजूद नहीं रुका तेहरान, इस्फहान पूरी तरह सुरक्षित – इजरायल का दावा

वाशिंगटन। अमेरिका के बी2-बॉम्बरों द्वारा तेहरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमलों के बाद भी ईरान ...