लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय की ‘पर्यावरण संरक्षण समिति’ के तत्वावधान में महाविद्यालय की बीए, बीएससी व बीएड की छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित पेपर बैग बनाकर महाविद्यालय की कम्युनिटी सर्विस सेल को वृद्धाश्रम में दान देने के लिए प्रदान किये गए। पर्यावरण समिति द्वारा दिनांक 19 से 23 नवंबर तक पेपर बैगों का निर्माण किया गया, जिसमे छात्राओं द्वारा लगभग 200 पेपर बैग बनाए गए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के उपयोग को कम करना एवं उससे उत्पन्न खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय, दोनों समितियों के सदस्य एवं महाविद्यालय की सम्मानित प्रवक्तागण उपस्थित रहीं। प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों की पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता तथा उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करी।
अयोध्या के लोकप्रिय साहित्यकार यतीन्द्र मिश्र को मिला साहित्य सम्मान