हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) हिंदुस्तान में 10वीं सालगिरह मना रही है व इस मौके पर कंपनी ने दो बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने स्पोर्टस्टर सीरीज में फोर्टी-एट स्पेशल (Forty Eight Special) व टुरिंग सीरीज में स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल (Street Glide Special) लॉन्च की है। फोर्टी-एट स्पेशल की मूल्य लगभग 11 लाख रुपये है तो स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल की मूल्य 30.53 लाख रुपये है।
फोर्टी एट स्पेशल में 1200CC का इंजन
फोर्टी एट स्पेशल में 1200CC का इंजन लगा है जो 96 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। गाड़ी के इंजन व परफॉर्मेंस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सिर्फ इसके लुक्स वडिजाइन में फर्क है।
स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल में 1900cc का इंजन
स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल में 1900cc का इंजन लगा है जो 163 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यानी नॉर्मल के मुकाबले इसमें क्षमता ज्यादा है। इस गाड़ी की अच्छाई है कि इसे ब्लेक थीम पर डिजाइन किया गया है। इन दोनों बाइक को मिलाकर हारले डेविडसन के पोर्ट फोलियो में कुल 17 मॉडल हो गई।