Breaking News

Uber अपने ग्राहकों को जल्द प्रदान करेगा यह ख़ास सुविधा, अब फ्री में कर सकेंगे…

अपने ग्राहकों को  सुविधाएं प्रदान करने के लिए Uber ने अपने ऐप में फ्री कॉलिंग फीचर जोड़ा है जिससे ग्राहक कैब बुकिंग करने के बाद ड्राइवर को फ्री में कॉल कर सकेंगे यह सब वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) के जरिए संभव होगा अगर फीचर की बात करें तो यह वॉट्सऐप कॉलिंग फीचर की तरह ही है जिसमें यूजर्स Uber ड्राइवर को कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर का प्रयोग करने के बजाय Uber ऐप के जरिए कॉल कर सकेंगे इसके अतिरिक्त ड्राइवर भी आपको Uber ऐप के जरिए ही कॉल कर सकेगा यह VoIP फीचर पिछले वर्ष ग्लोबली रोलआउट हुआ था  अब इसे हिंदुस्तान में रोलआउट किया गया है

कैसे कार्य करेगा यह फीचर
इस फीचर का प्रयोग बेहद सरल है अगर आपके फोन में सिम नहीं है  आपने वाई-फाई की मदद से Uber ऐप का प्रयोग कर कैब बुक की है  आपको ड्राइवर को कॉल करना है तो आप VoIP कॉलिंग फीचर के जरिए सरलता से कॉल कर सकते हैं यह फीचर Wifi पर कार्य करेगा  आप ड्राइवर को  ड्राइवर आपको सरलता से कॉल कर सकते हैं
इसके बारें में कंपनी ने बोला कि इस फीचर के जरिए कंपनी राइडर  ड्राइवर के कम्यूनिकेशन को सरल बनाना चाहती है इससे वे अपने प्राइवेट नंबर को सिक्योर भी रख पाएंगे नए फीचर के साथ यूजर्स को कॉल करने के लिए दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं जिसमें एक VoIP  दूसरा रेगुलर मोबाइल नेटवर्क का है राइडर अपने हिसाब से ऑप्शन्स चुन सकते हैं
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Google Pay के जरिए Uber राइड्स के पेमेंट करने का ऑप्शन दिया है पहले कस्टमर्स कैश, Paytm, JioMoney, Gift Card, डेबिट  क्रेडिट औरUPI के जरिए पेमेंट कर सकते थे

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...