Breaking News

एनसीसी लखनऊ की 5 यूपी एअर स्कवाड्रन का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

लखनऊ। 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 24 मई 2024 से लामार्टानियर ब्वायज कालेज के प्रांगण में आरम्भ हो गया। कैम्प का उद्घाटन कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमाण्डर प्रवीन तिवारी द्वारा किया गया।

एनसीसी लखनऊ की 5 यूपी एअर स्कवाड्रन का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमाण्डर प्रवीन तिवारी द्वारा आये हुये सभी एएनओ, सीटीओ, वायुसेना प्रशिक्षकों और 15 शिक्षण संस्थानो एवं इन्टर ग्रुप काम्पीटिशन में भाग लेने हेतु पूरे ग्रुप से आये कैडेटों का अभिनन्दन किया गया।

कैम्प के दौरान आयोजित होने वाले ड्रिल, हथियार ड्रिल, फायरिंग प्रैक्टिस, माइक्रोलाइट एवं एयरोमाडेलिंग ट्रेनिंग तथा कैडेटों के वायुसेना स्टेशन भ्रमण के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।

‘पीएम मोदी-शाह ने चुनाव में गडकरी की हार के लिए काम किया’, संजय राउत का दावा; भाजपा नेता ने किया पलटवार

कैम्प कमान्डेन्ट ने बताया कि लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान में तथा उनके द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ थल सैनिक कैम्प में प्रतिभाग करने वाले कैडेटों का प्रशिक्षण भी शिविर के दौरान दिया जायेगा।

कैम्प के पहले दिन कैम्प को सुचारू रूप से चलाने हेतु कैम्प एडजुटेन्ट, ट्रेनिंग इंचार्ज, कल्चरल इंचार्ज एवं अन्य जिम्मेदारियों का कार्यभार दिया गया।

एनसीसी लखनऊ की 5 यूपी एअर स्कवाड्रन का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

रातदिन के इस कैम्प मे कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिये योग, खेलकूद, दौड़, खेल प्रतयोगिताएं तथा सायंकाल के बाद सांस्कृतिक प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।

कैम्प के अन्तिम दिन तक होने वाले समस्त प्रतियोगिताओ में भाग लेनेवाले तथा जीतनेवाले प्रतिभागियों को मोमेन्टो एवं ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

भीषण गर्मी से देश में घटी डीजल की मांग, जून महीने में बिक्री में 4 प्रतिशत तक आयी गिरावट

देश में लोकसभा चुनाव और उसके बाद जिस तरह से गर्मी का प्रकोप देखने को ...