लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा में बुधवार को 10107अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पहली पाली में जहां 6575 तो दूसरी पाली में 3532 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 362 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
👉राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 21 छात्रों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट
नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं। वहीं हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गयी है। जिससे कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे है। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय भी परीक्षा पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने शुचितापूर्ण परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।
इस दौरान परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन चेंकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया। आपको बता दें कि परीक्षा के लिए 43 जनपदों में 128 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब 2 लाख 40 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। यह परीक्षा छह अप्रैल तक चलेगी।