Breaking News

गैस सिलेंडर फटने से परिवार के 5 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में शनिवार सुबह रसोई गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। विद्याधर नगर के सेक्टर 9 स्थित एक मकान में दो गैस सिलेंडर अचानक एक साथ फट गए। इस हादसे के बाद मकान में भीषण आग लग गई। जिससे वहां पर कोहराम मच गया। आनन फानन में लोगों ने पुलिस व फायर​ ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। जिससे मौके पर तत्काल अग्निशमन गाड़ी और पुलिस बल सहायता के लिए पहुंचा।

मकान मालिक व पत्नी हादसे में बच गये

पुलिस के अनुसार हादसा सुबह लगभग 4 बजे के करीब हुआ था। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार हादसे में महेन्द्र गर्ग, अर्पिता, अपूर्वा, अनिमेष और सौम्या की मौत हुई है। जबकि मकान मालिक बताए जा रहे संजीव गर्ग व उनकी पत्नी हादसे के दौरान वहां मौजूद नहीं थे।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...