लखनऊ। राजकीय आईटीआई (Government ITI), अलीगंज, लखनऊ में हीरो मोटोकार्प लि. हरिद्वार (Hero MotoCorp Ltd. Haridwar), उत्तराखण्ड द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन आरएन त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
अमृत भारत योजना के अन्तर्गत गोला गोकर्णनाथ स्टेशन को छः करोड़ की लागत से किया जाएगा अपग्रेड
आरएन त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 174 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से 120 अभ्यर्थियों का चयन किया। जिन्हे सीटीसी 19662 रुपये प्रति माह भुगतान किया जायेगा तथा कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी