Breaking News

125 दिनों बाद देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में देखने को मिला सुधार, रिकॉर्ड हुए 30,093 नए मामले

देश में आज 125 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अब​ रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 फीसदी हो गया है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी है. देश में कल 374 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 374 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,14,482 हो गई, पिछले 111 दिन में सामने आए ये संक्रमण के सबसे कम मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 92 हजार 336 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 44 करोड़ 73 लाख 41 हजार 133 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,06,130 हो गई है, जो पिछले 117 दिन में सबसे कम है। यह कुल मामलों के 1.30 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 15,535 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है।

About News Room lko

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...