Breaking News

भारतीय बाजार में आ गए नोकिया के धांसू स्मार्टफोन, कीमत जानकर खुशी से झूम जायेंगे

नोकिया ने भारत में अपने दो दमदार स्मार्टफोन Nokia 5.4 और Nokia 3.4 को लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में HMD Global ने पेश किया है। Nokia 5.4 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि नोकिया 3.4 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SoCs द्वारा संचालित हैं।

भारत में लॉन्च किए गए दोनों फोन को पिछले साल यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। नोकिया 5.4 के 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये है। अगर हम Nokia 3.4 की बात करें तो इस स्मार्टफोन को फिलहाल 4जीबी+64जीबी वेरियंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है।

Nokia 5.4 की ब्रिक्री 17 फरवरी से नोकिया इंडिया की वेबसाइ के साथ ही फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा नोकिया 3.4 की बात करें तो इसकी सेल 20 फरवरी से शुरू होगी। Nokia 5.4 में 6.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है।इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। शानदार फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए नोकिया 5.4 में 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

Nokia 3.4 specifications

Nokia 3.4 में दिए फीचर्स की बात करें तो, इसमें 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। Nokia 3.4 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

About Ankit Singh

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...