रियाद। सऊदी अरब में अब महिलाएं मोटरसाइकिल और ट्रक चला सकेंगी। पिछले दिनों महिलाओं पर कुछ प्रतिबंध लगाये गये थे। जिसके कारण महिलाओं को ड्राइविंग पर प्रतिबंध था। लेकिन हाल में महिलाओं की ड्राइविंग की उपयोगिता को देखते हुए शासन और प्रशासन ने सितंबर में सऊदी अरब में महिलाओं पर ड्राइविंग के प्रतिबंध को खत्म करने की घोषणा की।
रूढ़िवादी सऊदी अरब में सुधार को बढ़ावा देने के तहत सऊदी शाह ने आदेश जारी किया था कि जून से महिलाएं ड्राइविंग कर सकेंगी। इसके लिए सऊदी यातायात महानिदेशालय ने शुक्रवार को नए नियमों का ब्योरा दिया। उसने कहा कि हम महिलाओं को मोटरसाइकिल और ट्रक चलाने की इजाजत देंगे। शाही आदेश में कहा गया है कि ड्राइविंग कानून महिला और पुरुष दोनों के लिए समान होगा। महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली कार के विशेष नंबर प्लेट नहीं होंगे। लेकिन सड़क दुर्घटना में शामिल या यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली महिलाओं के लिए विशेष केंद्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी। सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र देश था जहां महिलाओं की ड्राइविंग पर प्रतिबंध था। दुनिया में इसे महिलाओं के प्रति अत्याचार के तौर पर देखा जा रहा था।
Tags directorate of Saudi traffic motorcycles restrictions restrictions on driving Riyadh road accidents Saudi Arabia Saudi Shah trucks violation of traffic rules women World
Check Also
जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...