अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम प्र्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 117469 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3987 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 66043, द्वितीय पाली में 15324 व 36102 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 3205, 348 व 434 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में सोमवार को 117469 परीक्षार्थियों में से 3987 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 52583 छात्र व 64886 छात्राएं रही जिनमें 2572 छात्र एवं 1415 छात्राएं अनुपस्थित रही।
उन्होंने बताया कि विवि की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से केन्द्रों की निगरानी की जा रही है। परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह