Breaking News

16 से 18 साल के किशोरों के लिये एक बड़ी ख़बर, अब सड़क पर चलाने को मिलेगी ऐसी बाइक

भारत में दोपहिया वाहन का लाइसेंस दो लेवल पर दिया जाता है इसमें पहला लेवल 16 से 18 वर्ष तक के लिए है  दूसरा लेवल 18 से अधिक आयु वालों के लिए होता है हालांकि, 16 से 18 साल के किशोरों को बिना गियर वाले दोपहिया चलाने की अनुमति दी जाती है  इसमें शर्त यह होती है कि वाहन 50 cc से कम होना चाहिए हिंदुस्तान में पहला लेवल 16 से 18 साल के किशोरों के लाइसेंस का है, जिसमें हैरानी की बात ये है कि करीब 9 वर्ष पहले ही 50 cc से कम इंजन के साथ वाहन बनना बंद हो गए थे अब कोई भी ऑटो कंपनी 50 cc से कम इंजन क्षमता वाले वाहन नहीं बनाती है आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर 9 वर्ष पहले ही 50 cc से कम इंजन क्षमता वाले वाहन बंद हो गए तो, 16 से 18 वर्ष तक के बच्चे के लाइसेंस का प्रावधान क्यों है? जबकि 18 वर्ष तक के किशोर 50 cc वाला लाइसेंस लेकर 100 cc तक के वाहन चला रहे हैं ऐसे में सिर्फ Hero ही कम से कम 97.2 cc तक की बाइक बना रही है वहीं, दूसरी टू-व्हीलर कंपनियां इससे ज्यादा इंजन क्षमता वाले वाहन ही बना रही हैं

सिर्फ चाइनीज कंपनियां ही भारतीय मार्केट में अब 50 cc की बाइक्स बेच रही हैं, जो कि 20,000 से 25,000 रुपये तक की मूल्य पर बेची जा रही हैं खासतौर पर ये डर्ट बाइक्स हैं, जो कि सिर्फ छोटे बच्चों के लिए होती है  इन्हें आमतौर पर 10 से 15 वर्ष तक के बच्चे ही चलाते नजर आते हैं, जिनके लाइसेंस का कोई प्रावधान नहीं है यानी ये बच्चे बिना लाइसेंस के ही 50 cc की ये चाइनीज डर्ट बाइक्स चलाते हैं इसमें भी ज्यादा तर बाइक्स 2 से 3 ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...