Breaking News

समंदर से लेकर आसमान तक मिसाइलें दागकर दुनिया को डरा रहा चीन, बोला-“ताइवानी डिफेंस पर दबाव…”

चीन ने चार दिन बाद भी ताइवान के समीप अपनी सेना का अभूतपूर्व सैन्य अभ्यास खत्म नहीं किया है। तय कार्यक्रम के अनुसार यह 4 से 7 अगस्त तक चलना था, लेकिन सोमवार को भी यह जारी है।इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तीनों इकाइयां शामिल हैं।

 चीन ने अब तक का अपना सबसे बड़ा युद्धाभ्यास किया.  ताइवान की हवाई हद लांघने का आरोप लगा और उसकी कुछ मिसाइलें जापान  के इलाके में भी गिरने की बात सामने आई.समंदर से लेकर आसमान तक मिसाइलें दागकर चीन ताइवान व अमेरिका को अपनी ताकत दिखा रहा है।

चीन अपना युद्धाभ्यास अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के जवाब में शुरू किया था. पेलोसी के ताइवान में कदम रखने के तुरंत बाद चीन ने इस युद्धाभ्यास की घोषणा कर दी थी.चीन अपने निकटस्थ द्वीप देश ताइवान को अपना हिस्सा मानता है।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की ईस्टर्न थिएटर कमांड ताइवान की देखरेख करती है। कमांड ने सोमवार को कहा कि वह ताइवान द्वीप के पास समुद्र में सैन्य अभ्यास जारी रखेगी। ताइवान ने चीनी परीक्षण को नकली हमले करार दिया और अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की।

About News Room lko

Check Also

इमरान खान की पत्नी ने कोर्ट से कहा- मुझे खाने में जहर दिया गया, इस अस्पताल में इलाज कराने की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ने सोमवार ...