Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय गणित व साइन्स ओलम्पियाड में सीएमएस छात्रों को 16 पदक

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 16 मेधावी छात्रों ने इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स एवं साइन्स ओलम्पियाड (आई.एम.एस.ओ.-2021) में 16 पदक जीतकर लखनऊ का गौरव विश्व पटल पर बढ़ाया है। यह ओलम्पियाड आईएमएसओ काउन्सिल, इण्डोनेशिया के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में सीएमएस के मेधावी छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मेडल जीतने वाले सभी 16 छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीएमएस संस्थापक-प्रबन्धक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सीएमएस अपने छात्रों को सदैव ही देश-विदेश की रचनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करता है, साथ ही उनकी रूचि के अनुसार विषय विशेष में कुशल मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराता है।

सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में पदक जीतने वाले सीएमएस छात्रों में ईनेश वाजपेयी, रिशभ अग्रवाल, श्रेयांस वर्मा, भविष्य केरो, तनिश अहूजा, एकाक्षय त्रिपाठी, सोमी सिंह, क्षितिज सिंह, अविरल सिंह, कुशाग्र रॉय, गगन अग्रवाल, रिशित पाण्डेय, सुहास द्विवेदी, प्रखर उपाध्याय, शिवांश शुक्ला एवं प्रियांशी आर्य शामिल हैं।

About Samar Saleel

Check Also

डाॅ अम्बेडकर सामाजिक समानता व मानवता की प्रतिमूर्तिः प्रो आशुतोष सिन्हा

• अवध विवि में डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया ...