Breaking News

यदि आप भी करने जा रहे है ये काम व बिल्ली काट देती है आपका रास्ता तो हो जाए सावधान

अक्सर लोग जब किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकलते है तो कुछ लोग मीठा खाकर जाते है और कुछ लोग बाहर निकलने से पहले मीठा खाने को अशुभ मानते है। किसी काम पर जाने से पहले छींकना, तीन लोगों का इक्कठे जाना, बिल्ली का रास्ता काटना इत्यादि अशुभ माना जाता है।

बिल्ली को अशुभ का प्रतीक:

अगर बिल्ली आपका रास्ता काट जाए तो कुछ अनहोनी होगी, परन्तु कभी कभी बिल्ली का रास्ता काटना शुभ का संकेत भी माना जाता है। बिल्ली का बाएं तरफ से रास्ता काटना अशुभ नहीं माना जाता, दाई तरफ से रास्ता काटना अशुभ माना जाता है।

बिल्ली का रोना तथा आपस में उनका लड़ना भी अशुभ माना जाता है, जिसने बिल्ली को रोते हुए एवं लड़ते हुए देख लिया उसके घर में क्लेश उत्त्पन्न होता है तथा धन की हानि होती है।

अगर बिल्ली आकर आपके सिर को चाटने लग जाए तो यह आपके बुरा संकेत होगा इससे आपको सरकारी काम में असफलता मिलती है और अगर बिल्ली पैर चाट कर जाए तो आप भविष्य में बीमार हो सकते है।

अगर आपको बिल्ली अपने बच्चों के साथ दिखाई दे, तो ये शुभ का संकेत होता है| इससे आप किसी खास रिश्तेदार या मित्र से मुलाकात संभव होती है।

ऐसा माना जाता है की दीपावली की रात अगर आपके घर बिल्ली आए तो लक्ष्मी जी का आगमन घर पर होता है और धन की प्राप्ति होती है।

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 13 अक्टूबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। नौकरीपेशा लोग ...