Breaking News

20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके रोजर फेडरर ने इस वजह से Tokyo Olympic से वापस लिया अपना नाम

दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है. 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके रोजर फेडरर घुटने की चोट से परेशान हैं और इसी वजह से वह ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे.

फेडरर ने सोशल मीडिया पर जारी एक नोट में कहा, ‘ग्रास-कोर्ट सीजन के दौरान, दुर्भाग्य से मुझे अपने घुटने के साथ एक झटका लगा, और मैंने स्वीकार कर लिया है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक खेलों से हट जाना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत निराश हूं, क्योंकि जब भी मैंने स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, यह मेरे करियर का एक सम्मान और मुख्य आकर्षण रहा है। मैंने इस गर्मी के अंत में दौरे पर लौटने की उम्मीद में पहले ही पुनर्वास शुरू कर दिया है। मैं पूरी स्विस टीम को शुभकामनाएं देता हूं।”

रोजर फेडरर इससे पहले घुटने की चोट के कारण ही 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लेने से चूक गए थे. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का भी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना तय नहीं है.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...