Breaking News

पाकिस्तान में अकस्मित हुआ ये दिल देहला देने वाला हादसा जिसमे 9 चीनी मजदूरों समेत 13 की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में बुधवार को एक बस में हुए भीषण बम विस्फोट में छह चीनी इंजीनियरों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में दो पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल हैं.

हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि विस्फोट सड़क किनारे लगे उपकरण की वजह से हुआ या फिर बस के अंदर किसी चीज से. खैबर-पख्तूनख्वा के शीर्ष पुलिस अधिकारी महानिरीक्षक मोअज्जम जाह अंसारी ने चीनी नागरिकों, दो सैनिकों और दो स्थानीय लोगों की मौत की पुष्टि की.

उच्च अधिकारी ने बताया, ”विस्फोट के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी और भारी नुकसान हुआ. एक चीनी इंजीनियर और एक सैनिक लापता है. बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और एयर एंबुलेंस से घायलों को बचाने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी को लगा दिया गया है.”

जिसमें कहा गया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। डॉन डॉट कॉम के मुताबिक, बस ऊपरी कोहिस्तान जिले के दासु जलविद्युत संयंत्र में श्रमिकों को ले जा रही थी।

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत कर रहा चीन, पड़ोसी के लिए आठ हंगोर श्रेणी की पनडुब्बियां बना रहा ड्रैगन

चीन, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत करने में जुटा है। इसी के तहत ...