Breaking News

गाजर का हलवा खाने से 100 से ज्यादा बीमार, मचा हड़कंप.. आनन-फानन पहुंचाए अस्पताल

मुरादाबाद:  ठाकुरद्वारा के गांव फरीदनगर में लगन की रस्म में दावत खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। कुछ देर बाद उल्टी, दस्त होने पर उन्हें बीमार होने की जानकारी हुई। बीमारों को सरकारी और प्राइवेट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। डाक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग से हालत बिगड़ने की बात कही है।

सोमवार को राजपाल सिंह के बेटे की उत्तराखंड के महुआ खेड़ागंज से शादी की लगन आई थी। लगन की रस्म संपन्न होने के बाद शाम पांच बजे लोग खाना खा रहे थे। पूरे गांव की दावत थी। दावत में पूड़ी, सब्जी, गाजर का हलवा, रसगुल्ला, चिकन, दही का रायता आदि बना था। दावत खाने के बाद जब लोग अपने घरों को पहुंचे तो कुछ देर बाद उन्हें उल्टी, दस्त होने लगा।

गांव और दोनों पक्षों के 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से बीमार हो गए। बीमार लोगों के परिजनों ने आनन-फानन बच्चों सहित कई लोगों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं काफी संख्या में लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। जहां उनका उपचार जारी है।

गांव के प्रधान पति अतीक अहमद ने बताया कि पूरे गांव की दावत थी। उन्होंने भी दावत खाई थी। उनकी तबीयत भी खराब हो गई है। उनके अनुसार 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। गांव के रविंद्र कुमार के पांच वर्ष के बेटे रयान और नौ वर्षीय पुत्री भूमि को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उनके परिजनों ने बताया कि उन्होंने चिकन खाया था। जबकि अनीता और अनमोल (18) ने गाजर का हलवा, रसगुल्ला खाया था। उनका भी सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसी गांव के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे अजय कुमार ने बताया कि खाना गांव जटपुरा निवासी हलवाई ने बनाया था और मिठाई बनाने के लिए मावा की आपूर्ति इगरा निवासी व्यक्ति ने की थी।

About News Desk (P)

Check Also

नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल बैठक में दिए स्वच्छता, ट्रैफिक एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश

लखनऊ, दया शंकर चौधरी। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (Urban Development and ...