लखनऊ। राजकीय आईटीआई अलीगंज में मारूति सुजुकी इण्डिया लि० गुडगांव एवं मानेसर प्लाण्ट हेतु कैम्पस ड्राइव का उद्घाटन नोडल प्रधानाचार्य राज कुमार यादव द्वारा किया गया।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एमए खाँ ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में लगभग 380 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 200 अभ्यर्थियों को भारत सरकार के सीटीएस प्रोग्राम के तहत निःशुल्क 2 वर्षीय तकनीकी प्रशिक्षण के उपरान्त एनसीवीईटी प्रमाण पत्र के साथ वेतन रूपये 16500 प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाओं पर सीखो और कमाओ के अर्न्तगत अल्पकालीन रोजगार प्रदान किया गया।
तकनीकी के जरिये आकाशीय बिजली की समस्या का होगा समाधान
श्री खाँ ने यह भी कहा कि जो अभ्यर्थी रोजगार मेले से वंचित रह गये है वे अभ्यर्थी 21 अगस्त, 2023 को राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में होने वाले रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर सकते हैं।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी