Breaking News

आतंकावदियों ने श्रीनगर के कुलगाम में स्कूल व जनरल स्टोर में लगा दी आग

श्रीनगर:   जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) में 24 अक्टबूर को होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव से पहले आतंकावदियों (Terrorist) ने मंगलवार देर रात श्रीनगर (Srinagar) के कुलगाम में एक स्कूल  जनरल स्टोर में आग लगा दी पुलवामा में भी एक ट्रक को भी जला दिया गया, जबकि श्रीनगर की सब्जी मंडी में पेट्रोल बम फेंके गए, हालांकि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ पुलिस ने मुद्दा दर्ज कर आतंकवादियों की तलाश प्रारम्भ कर दी है

कश्मीर में बीडीसी (BDC) चुनाव से अच्छा एक दिन पहले यह घटना सामने आई है बता दें 5 अगस्त को जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकांश प्रावधानों को हटा दिया गया था इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर  लद्दाख को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था पंचायती राज व्यवस्था के दूसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया 5 नवंबर तक पूरी हो जाएगी

26 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैंदान में
जम्मू  कश्मीर के मुख्य निर्वाचन ऑफिसर शैलेंद्र कुमार ने बोला था कि 26,629 पंच  सरपंच बीडीसी अध्यक्ष पद के लिए मतदान  चुनाव लड़ने के योग्य हैं इनमें से 8,313 महिलाएं  18,316 पुरुष हैं चुनाव बैलेट बॉक्स के माध्यम से होंगे, जो पहले ही संबंधित मुख्यालयों में भेज दिए गए हैं पंच  सरपंचों के पदों में से करीब 24 प्रतिशत (12,766) कई कारणों से खाली हैं

कांग्रेस ने चुनाव का किया विरोध
कांग्रेस ने अपने नेताओं की नजरबंदी  प्रदेश प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय किया है कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अधीन अहमद मीर ने बोला कि पूर्ववर्ती प्रदेश पर कोई भी फैसला लेने से पहले हितधारकों पर ध्यान नहीं दिया गया था कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने में विश्वास करती है  यह कभी भी किसी भी चुनाव से दूर नहीं हुआ है लेकिन आज, हम प्रदेश प्रशासन के उदासीन रवैये  प्रदेश में प्रमुख पार्टी (कांग्रेस) के निरंतर नजरबंदी के कारण बीडीसी चुनावों का बहिष्कार करने के लिए विवश हैं

कब होगी बीडीसी चुनाव

बता दें जम्मू और कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद से कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था घाटी में 24 अक्टूबर को बीडीसी के चुनाव होने वाले हैं सरपंच अपने इलाके के BDC को चुनते हैं इससे पहले पीडीपी  नेशनल कॉन्फ्रेंस भी चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं चुनाव में अब बीजेपी-पैंथर्स  निर्दलीय ही बचे हैं

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...