Breaking News

औरैया में 25 हजार रुपए का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार रुपए के ईनामी अभियुक्त को तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध चालाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न अपराधो में वांछित व फरार अभियुक्त सनी कंजर उर्फ सुनील निवासी कीरतपुर बिधूना को बीती रात्रि गस्त के दौरान पुलिस ने नदी तिराहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद हुए हैं। बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने सनी कंजड़ की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

बताया कि गिरफ्तार अपराधी दुर्दान्त किस्म का है जिसके विरुद्ध जनपद औरया व जनपद कन्नौज में 16 से अधिक अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्त चोरी लूट करने का आदतन अपराधी है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

यूपी सरकार के मंत्री बोले- वोटबैंक के चक्कर में अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पिछले दिनों गौशालाओं को ...