Breaking News

औरैया में 25 हजार रुपए का इनामिया गिरफ्तार

औरैया। जिले के दिबियापुर क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के इनामिया शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर 25 हजार रुपए के इनामिया शातिर अभियुक्त शिवम यादव उर्फ मामू निवासी ग्राम ककुरिया को एनटीपीसी से कम्प्रेसर बम्बा की ओर जाने वाली सड़क पर ग्रीन वैली स्कूल के पास आवश्यक घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से काले रंग की स्कार्पियो कार जिसके कागजात नहीं थे बरामद की गयी। अभियुक्त शिवम यादव उर्फ मामू के विरूद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और प्रशिक्षकों को मिला  CO एवं GC प्रशंसा पत्र 

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी, (64 UP Battalion NCC) लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत ...