Breaking News

बॉलीवुड में काजोल के 25 साल

अभिनेत्री काजोल ने बॉलीवुड  में अपने 25 साल पूरे होने के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। काजोल ने वर्ष 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से फिल्म जगत में अपना पहला कदम रखा था लेकिन उन्हें पहचान 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ से मिली। सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए काजोल ने लिखा, श्श्बीते 25 साल याद करते हुए। काफी सारा प्यार, काफी लंबे समय तक। सच में बहुत आभारी हूं।’’ काजोल, अभिनेत्री तनुजा और निर्देशक-निर्माता शोमू मुखर्जी की बेटी हैं ।

About Samar Saleel

Check Also

Shah Bano case: 40 साल बार अब बड़े परदे पर, एक ऐतिहासिक फैसला जिसने देश के जनमत को दिया बदल

Entertainment Desk। इस साल 1985 के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले (Supreme Court’s Historic 1985 ...