Breaking News

चीन में कोरोनावायरस के 3235 नए मामले, अब तक 425 लोगों ने तोड़ा दम

चीन के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि उसे 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों और शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 3,235 नए मामलों तथा 64 और लोगों की मौत की जानकारी मिली है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मौत के सभी मामले हुबेई प्रांत के थे। आयोग ने कहा कि सोमवार को 5,072 नए संदिग्ध मामलों की सूचना मिली।

आयोग के अनुसार, सोमवार को ही 492 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और 157 लोग इलाज से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। आयोग ने बताया कि सोमवार रात तक चीन के मुख्य भाग में 20,438 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 425 लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 2,788 मरीज अभी भी गंभीर हालत में हैं और 23,214 लोग संदिग्ध रूप से इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

इलाज से ठीक होकर अब तक कुल 632 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आयोग ने कहा कि इससे करीबी संपर्क में रहे 2,21,015 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है, और उनमें 12,755 को सोमवार को स्वास्थ्य निरीक्षण के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और 1,71,329 लोग अभी भी स्वास्थ्य निगरानी में हैं।

आयोग ने कहा कि सोमवार रात तक हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एसएआर) में इसके 15 मामलों और ताईवान में 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया, DGCA ने जारी की नई एडवाइजरी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध ...