नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कहा कि चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ के तमिलनाडु और केरल तटों से टकराने के बाद 39 लोग मारे गए और 167 मछुआरे अब भी लापता हैं जबकि 809 अन्य पानी के बहाव के साथ महाराष्ट्र तट पर पहुंच गए। वहीं ओखी को लेकर मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मंत्रालय में संयुक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल ने यह भी कहा कि चक्रवात अब धीमा पड़ रहा है और गुजरात में इसका कोई असर नहीं होगा, जहां चार दिन बाद विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है । उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘अभी तक तमिलनाडु में 10 और केरल में 29 लोग जान गंवा चुके हैं । लापता लोगों की ठीक-ठीक संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन उपलब्ध सूचना के मुताबिक तमिलनाडु में 74 और केरल में 93 मछुआरे लापता हैं ।’’ राहत एवं बचाव टीमों ने कुल 556 मछुआरों को समुद्र से बचाकर निकाला था । लापता मछुआरों की ठीक-ठीक संख्या का पता लगाने के लिए राज्य सरकारें प्रभावित गांवों के संपर्क में हैं ।
Tags Cyclone Hurricanes' Oki Joint Secretary Sanjeev Kumar Jindal Kerala Maharashtra Mumbai New delhi Tamil Nadu Union Home Ministry
Check Also
‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...