Breaking News

थ्रीडी बायोप्रिंटिंग तकनीक स्वास्थ्य क्षेत्र में ला सकता है क्रांतिकारी बदलाव

इस तकनीक की संभावनाओं की तलाश में एकेटीयू पहुंचीं थ्री डी बायोप्रिंटिंग कंपनी सेल इंक की एशिया पेशोफिक की हेड, कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र से की मुलाकात

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को थ्री डी बायोप्रिंटिंग बनाने वाली स्वीडन की कंपनी सेल इंक की एशिया पेशोफिक की हेड टुमोको बाइलेंड ने कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र से मुलाकात की। बैठक में यूपी में थ्री डी बायोप्रिंटिंग तकनीक की संभावनाओं और उपयोगिता पर चर्चा हुई। कंपनी की हेड टुमोको ने थ्रीडी बायोप्रिंटिंग की स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में बढ़ती जरूरत के बारे जानकारी दी।

बताया कि थ्री डी प्रिंटिंग के जरिये स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है। इस तकनीकी का प्रयोग दवा की जांच से लेकर नई दवाओं की खोज, मानव शरीर के टिश्यू को परत दर परत प्रिटिंग तकनीक बनाना, रिजनरेटिंग इंजीनियरिंग में होता है। साथ ही थ्री डी प्रिंटिंग में छात्रों को प्रशिक्षित भी किया जा सकता है।

महिला उद्यमियों के लिए “स्टार्ट-अप इंडिया स्टेट वर्कशॉप” का आयोजन

इस मौके पर कुलपति प्रोप्रदीप कुमार मिश्र ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित ही इस तकनीक के जरिये कई सारे बदलाव आ सकते हैं। उन्होंने भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करने के साथ ही सहयोग देने की इच्छा जताई। इसके बाद टुमोको ने प्रो बीएन मिश्रा के साथ सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज स्थित नैनो टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस सहित अन्य लैब को देखा। उनके साथ कंपनी के नेशनल सेल्स हेड रूपक पोद्दार भी थे।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवंबर से 3 दिसंबर तक लखनऊ में इसराइल श्रमिकों के चयन के लिए की जाएगी टेस्टिंग

• केवल एडमिट कार्ड धारकों को ही मिलेगा प्रवेश। • अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड ...