Breaking News

फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy Book Flex Alpha लैपटॉप

दक्षिण कोरिया की अग्रणी Smart Phone निर्माता कंपनी Samsung ने पिछले वर्ष अक्टूबर में आयोजित किए गए Samsung Developer Conference (SDC) में Galaxy Book Flex व Galaxy Book Ion का पेश किया था। वहीं अब इस साउथ कोरियन कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नया लैपटॉप शामिल करते हुए Galaxy Book Flex Alpha को लॉन्च किया है. इसमें 2-in-1 कंवर्टिबल QLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें प्रयोग की गई बैटरी यूजर्स को 17.5 घंटे की बैटरी जीवन देने में सक्षम है। अन्य खास फीचर के तौर पर इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए Samsung Galaxy Book Flex Alpha लैपटॉप की मूल्य $829.99 यानि लगभग 59,300 रुपये तय की है। यह डिवाइस सिंगल रॉयल सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ वैसे यूएस बाजार में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी अन्य राष्ट्रों में इसके लॉन्च से उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

अगर बता करें अन्य फीचर की तो इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.19 किलोग्राम है व यह 13.9mm स्लिम है। यह कंवर्टिबल डिवाइस है व इसे 360 डिग्री एंगल में उपयोग किया जा सकता है। यानि यूजर्स अपनी सुविधानुसार मोड़कर प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि इस डिवाइस का मुख्य फीचर है। इसे 13.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है व इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। यह डिवाइस 10th generation Intel Core प्रोसेसर से लैस है व इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं। Samsung Galaxy Book Flex Alpha 2 in 1 लैपटॉप के एक वेरिएंट में 8GB + 256GB स्टोरेज व दूसरे वेरिएंट में 12GB + 512GB स्टोरेज शामिल है। हालांकि सैमसंग ने हाई-एंड वेरिएंट की मूल्य से जुड़ी जानकारी नहीं दी है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, फास्ट चार्जिंग फीचर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट व दो यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...