Breaking News

धूमधाम से मना सेंट्रल अकैडमी एल्डिको ग्रीन्स का तीसरा फाउंडेशन डे समारोह

लखनऊ। सेंट्रल एकेडमी एल्डिको ग्रीन्स, गोमती नगर प्रांगण में गुरुवार को फाउंडेशन डे कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर ऑफ़ सेंट्रल एकेडमी लक्ष्य जया, डायरेक्टर यूपी रीजन हरीश पांडे, एडमिनिस्ट्रेटर वीना पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

धूमधाम से मना सेंट्रल अकैडमी एल्डिको ग्रीन्स का तीसरा फाउंडेशन डे समारोह

छात्रों ने नृत्य कर प्रभु गणेश का आह्वान किया तथा सावन के पावन महीने में भगवान शिव और उनके परिवार की आराधना की और प्रांगण के वातावरण को भक्ति मय कर दिया। मार्च पास्ट के द्वारा सेंट्रल एकेडमी फाउंडर्स को सलामी दी गई। छात्रों ने डंबल पीटी, पिरामिड तथा अन्य नृत्य प्रस्तुत किए। आत्मरक्षा के भाव को प्रेरित करने हेतु कराटे की भी प्रस्तुति की गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी फैन नृत्य और रेनबो नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय ने सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और उसे बढ़ावा देने के लिए INTACH के साथ किया करार 

कार्यक्रम के अंतिम क्षण में छात्रों ने कारगिल युद्ध में घोषित शहीद मेजर के 5 वर्ष पश्चात घर वापसी के प्रकरण को नृत्य नाटिका के रूप में प्रदर्शित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गत वर्ष के फर्स्ट, सेकंड थर्ड, रैंक होल्डर्स छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऑफ सेंट्रल एकेडमी लक्ष्य जया द्वारा सभा में उपस्थित सभी जनों को संबोधित किया गया।

धूमधाम से मना सेंट्रल अकैडमी एल्डिको ग्रीन्स का तीसरा फाउंडेशन डे समारोह

सेंट्रल एकेडमी की अन्य शाखाओं के प्रधाना अध्यापक गण ने प्रस्तुत होकर कार्यक्रम में चार चांद लगाएं। सेंट्रल अकैडमी एल्डिको ग्रीन की प्रधानाध्यापिका मितुषी नेगी ने अपने मधुर वचनों द्वारा सबको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...