Breaking News

घने कोहरे के चलते टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराई, अनंतराम टोल प्लाजा पर हुई घटना, चार घायल

औरैया के अजीतमल में शनिवार की सुबह घने कोहरे के बीच हादसा हो गया। दिल्ली से सवारियां लेकर हमीरपुर जा रही एक टूरिस्ट बस अनंतराम टोल प्लाजा पर बने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक समेत 4 लोग घायल हो गए।

शुक्रवार की रात दिल्ली से सवारियां लेकर सफर ट्रैवलर्स की बस मौदहा हमीरपुर के लिये जा रही थी। बस सवारियों से खचा खच भरी थी। शनिवार की सुबह बस औरैया जनपद में अनंतराम टोल प्लाजा पर पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार बस टोल प्लाजा के बने डिवाइडर से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गयी, झटके के साथ सवारियां एक दूसरे पे जा गिरी। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, घायलों को टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया।

चालक सहित चार घायल

बस चालक आदित्य कुमार (33 वर्ष) पुत्र राम प्रकाश निवासी अररिया जिला मऊ, सवारी आमिर हुसैन (28 वर्ष) पुत्र कमाल हुसैन निवासी मौदहा जिला हमीरपुर, सोनम (21) पुत्र विनोद कुमार निवासी पनवाड़ी राठ, सुलेखा (50 वर्ष) पत्नी राम कृपाल निवासी मौदहा हमीरपुर घायल हो गये।

घायल अवस्था मे सभी को टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

भारत के आर्थिक सहयोग से नेपाल मैं शिक्षा के मंदिरों की बड़ रही संख्या

काठमांडू। नेपाल के दार्चुला जिले के शैल्याशिखर नगर पालिका क्षेत्र में भारत की वित्तीय सहायता ...