Breaking News

100 किग्रा अवैध मांस सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध रूप से भैंस काटते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

थाना कोतवाली पुलिस टीम थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करने के लिये क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि बैरून टोल में कुछ अज्ञात लोग कासिम के मकान में अवैध तरीके से भैंस काट रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताये गए मकान की घेराबन्दी करके मौके से 4 अभियुक्तों को भैंस काटते हुए गिरफ्तार किया। मौके से अधकटी भैंस तथा भैंस काटने का सामान बरामद हुआ है। इस गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 3 महामारी अधिनियम एवं 11(1)आई पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर चारों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के लिए यूपी के 13 जिलों से 196 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया

लखनऊ। 18 जनवरी 2025 को सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आनेवाले उत्तर प्रदेश ...