घरेलू शेयर मार्केट की आरंभ हफ्ते के आखिरी सत्र में शुक्रवार को कमजोरी के साथ हुई जबकि वैश्विक मार्केट से सकारात्मक इशारा मिल रहे हैं. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में स्थिरता के साथ कारोबार चल रहा था जबकि निफ्टी लाल निशान के साथ बना हुआ था.
सुबह 9.33 बजे सेंसेक्स स्थिरता के साथ 41,932.54 पर बना हुआ था व निफ्टी 21.35 अंकों की कमजोरी के साथ 12,334.15 पर कारोबार कर रहा था.
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले महज 3.54 अंकों की कमजोरी के साथ 41,929.02 पर खुला व 41,956.12 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 41,850.29 रहा.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाकले 27.10 अंकों की गिरावट के साथ 12,328.40 पर खुला व कारोबार के दौरान 12357.40 तक उछला, हालांकि आरंभिक सत्र के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,321.40 रहा.