मिस्र के तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया के पास दो ट्रेनों की टक्कर में 44 लोगों की मौत हो गई और करीब 180 से अधिक लोग घायल हो गए। मिस्र के मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और अंतिम आंकड़ा दोनों ट्रेनों का मलबा साफ किए जाने के बाद जारी किया जाएगा। मिस्र के रेल प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब अलेक्जेंड्रिया से काहिरा जा रही ट्रेन पोर्ट सिटी की ओर से आ रही एक ट्रेन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है और बचाव दल रात से ही बचे हुए लोगों की तलाश करने और पटरी पर से मलबा हटाने में जुटा है।