हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हयाक ने अक्षय कुमार की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सलमा (50) ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘‘ टायलेट पर बनी और आज प्रदर्शित हुयी फिल्म के लिए अक्षय कुमार को शुभकामनाएं। अब खुले में शौच बंद हो। अब शौचालय जाने में महिलाओं को डर नहीं होना चाहिए।’’ग्लोबल टीचर्स प्राइज 2016 के लिए पिछले साल दुबई में अक्षय सलमा से मिले थे और उन्होंने इस अभियान का समर्थन करने के लिए अभिनेत्री को धन्यवाद दिया।
Tags Akshay Kumar Hollywood actress Salma Hayak Los Angeles Salma Hayak Toilet A Love Story '
Check Also
मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों ने चलाया चरखा, लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में की पूजा
मिस वर्ल्ड 2025 की प्रतिभागियों ने गुरुवार को यादगिरिगुट्टा में हाथ बुनी जाने वाली इकत ...