लखनऊ। सुएज इंडिया (Suez India) के तत्वाधान में मंगलवार को कर्मचारियों के लिए एक विशेष मॉक ड्रिल (Special Mock Drill) का आयोजन किया गया। इस ड्रिल का नेतृत्व सेफ्टी मैनेजर पंकज सिंह (Safety Manager Pankaj Singh) ने किया, जिसमें आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों और अग्निशमन की तकनीकों (Fire Fighting Techniques) पर विस्तार से चर्चा की गई। वन सिटी वन ऑपरेटर (OCOP) के तहत शहर में सीवर सफाई का कार्य कर रही कार्यदाई संस्था सुएज इंडिया 02 एसटीपी प्लांट एवं 31 पम्पिंग स्टेशन का भी रखरखाव एवं सञ्चालन कर रही है।
पंकज सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को यह समझाना था कि आग कितने प्रकार की होती है और विभिन्न प्रकार की आग पर किस तरह के अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि गर्मियों के मौसम में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी होती है, इसलिए सतर्कता और जानकारी दोनों आवश्यक हैं।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र भारती ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण सेशन बेहद जरूरी हैं, क्योंकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में ना सिर्फ खुद को सुरक्षित रखना जरूरी है, बल्कि दूसरों की मदद करने की क्षमता भी हममें होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से हमारी क्षमता में वृद्धि होती है और आवश्यकता पड़ने पर बिना कसी हानि के आग पर काबू प् लिया जाता है।
इस मॉक ड्रिल में कर्मचारियों को स्वयं अग्निशामक यंत्र चलाकर देखने का भी अवसर दिया गया, जिससे वे व्यावहारिक रूप से आग बुझाने की प्रक्रिया को समझ सकें। सुएज इंडिया द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम निश्चित रूप से कर्मचारियों की सुरक्षा क्षमता को मजबूत करते हैं और भविष्य की किसी भी आपदा से निपटने में सहायक होंगे।