Breaking News

48 सदस्यीय थाई श्रद्धालुओं ने की बुद्ध वंदना, चढ़ाया चीवर

कसया/कुशीनगर, (मुन्ना राय)। माघी अमावस्या (Maghi Amavasya) के पावन अवसर पर जर्मनी में व्यवसाय करने वाले थाई श्रद्धालुओं (hai pilgrims) का 48 सदस्यीय दल कुशीनगर पहुंचा और तथागत भगवान बुद्ध (Tathagata Lord Buddha) का विधि विधान से पूजन अर्चन कर चीवर चढ़ाकर विश्व की शांति की कामना की। इस मौके पर थाई श्रद्धालुओं ने बुद्ध के अंतिम संस्कार स्थल रामा भार स्तूप मुकुट बंधन चैत्य की परिक्रमा की और धम्म पाठ के बाद भिक्षुओं को दान दिया।

जर्मनी में व्यवसाय करने वाले थाई नागरिकों ने शुक्रवार को मुख्य मंदिर में बुद्ध की निर्वाण मुद्रा में लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया। माथा कुंवर मंदिर में बुद्ध के अंतिम उपदेश मुद्रा का दर्शन किया और बुद्ध के अंतिम संस्कार स्थल रामा भार स्तूप मुकुट बंधन चैत्य में विधि विधान से पूजन किया।

थाई नागरिकों का यह दल 10 फरवरी को जर्मनी से मुंबई पहुंचा और पटना, बोधगया, राजगीर होते हुए कुशीनगर पहुंचा। यहां से दल श्रावस्ती, सारनाथ, बनारस पहुंचेगा और 18 फरवरी को जर्मनी रवाना हो जायेगा। इस अवसर पर अचान डिस्क, प्रखरू सूथामथामतावॉचाई, सरोचा कटासिला, मोई मोइ, हुआ, वापेन, जोंबी आदि के साथ पर्यटक गाइड व समाजसेवी मनोज कुमार प्रजापति एवं नालंदा के गाइड अजीत कुमार मौजूद थे।

उर्वशी रौतेला की टीम ने रद्द की अल्लाहबादिया की पॉडकास्ट उपस्थिति, सोशल मीडिया पर भी किया Unfollow

About reporter

Check Also

ऋषि सुनक ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीरें

  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ...