Breaking News

अवैध शराब की बिक्री करने वाले 5 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार

इटावा। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस आकाश तोमर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा एवं क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 5 शातिर अपराधियो को अवैध शराब की तस्करी करते हुए अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार।

बीती रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संदग्धि वाहनों की चोकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक यामाहा मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति कचौरा रोड पर कचौरा घाट की तरफ से इटावा की तरफ आ रहे है ,जिनके पास अवैध शराब है एवं इनके पीछे एक टेम्पो भी आ रहा है उसमें भी अवैध शराब रखी हुयी है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कचौरा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज पर चैकिग की जाने लगी तभी एक यामाहा मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये एवं उनके पीछे एक टेम्पो भी आता हुया दिखायी दिया। जिनको एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे मोडकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया।

पकडे गये व्यक्तियो की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके पास से मोटरसाइकिल के बीच में 2 कार्टून रखे मिले। जिनको खोलकर देखा गया तो उसमें 100 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। वहीं पीछे से आता हुई टेम्पो को रोक कर जब तलाशी ली गयी तो टेम्पो के अन्दर 15 कार्टून देशी शराब( कुल 720 क्वार्टर ) के बरामद हुए।

उक्त शराब व मोटरसाइकिल के लाइसेंस एवं जरूरी प्रपत्र मांगने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा असमर्थता जतायी गयी। पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाइन पर आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर मोटरसाइकिल व टेम्पो को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...