Breaking News

सुलतानपुर के दो दिवसीय दौरे पर मेनका

लखनऊ। सांसद मेनका गांधी चुनाव जीतने के बाद 10वीं बार दो दिवसीय दौरे पर रविवार को संसदीय क्षेत्र पहुंचीं। जिले की सीमा में ऊंचगांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह सुलतानपुर विस के दूबेपुर निकल गईं। वहां वह आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण सहित डेढ़ दर्जन गांवों में लोगों से सीधा संवाद करेंगी और उनकी समस्याओं को सुनकर निदान कराएंगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

आज सुबह 8ः15 बजे उन्होंने लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के गौतमपल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। फिर 9ः00 बजे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ मीटिंग की। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि उनका संसदीय क्षेत्र में रविवार को डेढ़ दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम हैं।
उनके साथ सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे, पूजा कसौधन, प्रधान अशोक यादव ,राम प्यारे निषाद आदि लोग लगे हुए हैं। वहीं सोमवार को वह प्रातः 8ः30 बजे पांचोपीरन निजामपट्टी में सखी वन स्टाप केंद्र का शिलान्यास करेंगी। फिर 9ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लेंगी। तत्पश्चात 11ः00 बजे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ अमहट स्थित ट्रामा सेंटर एवं सीटी स्केन यूनिट का लोकार्पण करेंगी। फिर दो बजे सड़क मार्ग से लखनऊ स्थित अमौसी एअरपोपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...