Breaking News

सुरक्षाबलों ने ढेर किए 5 आतंकी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। पांचों आतंकियों के शव को बरामद कर लिया गया है। यह आतंकी साल 2016 में उरी मुख्यालय में हुए हमले को दोहराने के लिए आए हुए थे। लेकिन सुरक्षाबलों की खास निगरानी होने की वजह से ढ़ेर कर दिये गये।

बड़ी साजिश हुई नाकाम

पुलिस महानिदेशक एसपी बैद ने बताया कि उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकी मारे गए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियार, ज्वलनशील पदार्थ और कुछ नक्शे बरामद किए गए है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर करने के तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

पंजाब से लगते भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर आईईडी विस्फोट, अलर्ट बीएसएफ ने टाला बड़ा हादसा

नई दिल्ली:  पंजाब से लगते भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पहली बार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ...