लखनऊ। आर्थिक रूप से कमजोर झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे जो उम्मीद शिक्षालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनके लिए डॉक्टर ज्योत्सना के सौजन्य से उ0प्र0 मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन सक्षम अकादमी में अपने बचाव के तरीकों के गुण सिखाये गये। उम्मीद शिक्षालय गोमतीनगर में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 45 लड़कियों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को छेड़खानी और गलत तरीके के स्पर्श से बचने के तरीकों को सिखाया गया।
शिविर में बच्चों में दिखा उत्साह
शिविर में उम्मीद संस्था की उप सचिव आराधना सिंह एवं गोमती नगर प्रभारी आशा सिंह, विनीतखण्ड 1 की प्रभारी हेमा गुप्ता की सहभागिता से शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों में बहुत उत्साह एवं नए प्रकार के तरीकों के बारे में जानने के लिए बहुत उत्साह दिखाई दिया। इस प्रकार के शिविर अब निरंतर उम्मीद शिक्षालय में आयोजित किये जाते रहेंगे।