Breaking News

श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी का 51वां वार्षिक समागम 1 एवं 2 अक्तूबर को

लखनऊ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी (रजि) का 51वां वार्षिक समागम आगामी 1एवं 2 अक्तूबर 2022 को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक परीक्षाओं की श्रृंखला में आज गुरुद्वारा मानसरोवर एल. डी. ए. में 25 वर्ष से 75 वर्ष की आयु के 50 प्रतिभागियों ने धार्मिक परीक्षा में भाग लेकर सुखमनी साहिब एवं उसके रचयिता श्री गुरु अर्जुन देव जी के जीवन पर आधारित प्रश्नों के 3 बजे से 5 बजे तक उत्तर दिए।

सफल प्रतिभागीयों को 2100 रुपये का नगद पुरस्कार और 2 अक्तूबर के मुख्य समागम में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है । मुख्य समारोह में दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई दविंदर सिंह तथा अलवर के प्रसिद्ध विद्वान डा.हरबन सिंह पधार रहे हैं । सोसाइटी के मुख्य सेवादार हरमिन्दर सिंह मिंदी के नेतृत्व में प्रख्यात साहित्यकार नरेंद्र सिंह मोंगा, दविंदर सिंह बग्गा के साथ श्रीमती सुरिंदर कौर डेजी के साथ मानसरोवर गुरुद्वारा के प्रमुख सेवादार यशपाल सिंह ऐबट तथा सोसाइटी के जतिंदरपाल सिंह मंगा एवं गुरप्रीत सिंह सचदेवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रसारण पोपली लाइव द्वारा गुरुद्वारा नाका हिंडोला से किया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 21 नवंबर 2024

मेष राशि: मेष राशि के लिए दिन शुभ रहने वाला है। आज राजनीति में कार्यरत ...