Breaking News

ऑपरेशन अमानत एवं नन्हें फ़रिश्ते के तहत 6 वर्षीय निशा को किया गया गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन वाराणसी के हवाले

लखनऊ। यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत गत दिवसों में मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा एवं ऑपरेशन अमानत का संचालन करते हुए इसके तहत विभिन्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया जिनका ब्यौरा इस प्रकार है।

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा एवं ऑपरेशन अमानत

बीती 28 मार्च को सुरक्षा नियन्त्रण कक्ष, उत्तर रेलवे, लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 14123 के जनरल कोच में एक यात्री का सफेद रंग का पिटठू बैग गाड़ी में ही छूट गया है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर इस गाड़ी के, चारबाग, रेलवे स्टेशन, आगमन पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गाड़ी को अटैन्ड कर उक्त बैग को प्राप्त कर रेसुब पोस्ट लखनऊ मेंं लाकर सुरक्षित रखकर यात्री को सूचित किया गया।

👉यूपी : सुरंग बनाकर सर्राफ की दुकान में चोरी, धरने पर बैठे गुस्साए व्यापारी

कुछ समय के उपरान्त पिटठू बैग धारक गौरव ,पुत्र करूण शंकर मोदनवाल, उम्र 18 वर्ष, निवासी शिवनगर नसीराबाद, थाना नसीराबाद, जिला रायबरेली के पोस्ट पर उपस्थित होने पर पूछताछ कर पूर्ण संतुष्ट होने पर उक्त बैग को सही सलामत यात्री के सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा रेसुब के किये कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा एवं ऑपरेशन अमानत

वही एक अन्य घटना में 28 मार्च को वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी को गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 पर बुकिंग हाल के पास एक बच्ची घूमती हुई मिली, जिसे तत्काल अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए कर्मचारी द्वारा उक्त बालिका को पोस्ट पर लाकर उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम निशा (उम्र 6 वर्ष), पिता रमेश, निवासी- नई बाजार थाना ज्ञानपुर, जिला भदोही, उप्र बताया।

👉उरई में पुलिस का बड़ा एक एक्शन, 5 बदमाश गिरफ्तार

तदोपरांत इस विषय में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आवश्यक कार्यालयीय कार्यवाही करने के उपरान्त उक्त लड़की को अग्रिम कार्यवाही हेतु गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन, वाराणसी को सुपुर्द कर दिया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में टीबी मुक्त भारत कैंपेन का सघन प्रशिक्षण

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम-एनटीईपी के ...