Breaking News

उरई में पुलिस का बड़ा एक एक्शन , 5 बदमाश गिरफ्तार

रई में बुधवार सुबह कानपुर हाईवे रोड में फैक्ट्री एरिया में अपराधियों से पुलिस मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों व उनके तीन अन्य साथियों को लग्ज़री कार सहित अवैध शस्त्र व 155000 रुपए के साथ पकड़ लिया गया।

मुठभेड़ के दौरान कॉन्स्टेबल गौरव के दाहिने हाथ पर गोली लगी है। मौके पर अपराधियों के कब्जे से अवैध शस्त्र, जिंदा कारतूस ,खोखा कारतूस एवं होंडा सिटी गाड़ी बरामद हुई है, गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।

बुधवार तड़के एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एव थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा उरई कानपुर हाईवे रोड में फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान अपराधियों से हुई मुठभेड़ हो गई जिसमें आरिफ निवासी नेशनल कॉलोनी मुडेश्वर थाना मुडेश्वर जिला कारवार कर्नाटक और मोहम्मद गौस चंपा निवासी मोहल्ला हिटलगदडे थाना सिरसी जिला कारवार कर्नाटक पैरों में गोली लगने से घायल हो गये तथा इनके तीन अन्य साथी अनीश शेख , आसिफ शेख और अर्सलान उर्फ छोटू निवासी ग्राम मंडी थाना मंडी जिला उत्तर कन्नड़ कर्नाटक को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किए गए।

About News Room lko

Check Also

अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने को बेताब एथलेटिक्स की नई सनसनी, उत्तराखंड को दिलाए दो स्वर्ण-एक रजत

देहरादून:  राष्ट्रीय खेलों ने अंकिता ध्यानी के रूप में एक नया नगीना दिया है। उत्तराखंड ...