Breaking News

Redmi 9 Power में 6,000 mAh बैटरी, भारत में इस दिन लॉन्च होगा कम कीमत वाला यह धांसू स्मार्टफोन

हिंदुस्तान में लोगों के सबसे पसंदीदा एवं विषेशताओं से भरपूर स्मार्टफोन रेडमी 9 पॉवर की लॉन्चिंग 17 दिसंबर को होने जा रही है। कंपनी ने इसके संबंध में ट्विटर पर रेडमी इंडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी है।

Mi.com पर तैयार किए गए माइक्रोसाइट में फोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है। इसकी माने तो, अपकमिंग रेडमी फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। जबकि इसमें Hi-Res ऑडियो सपोर्ट और कुछ कलर ऑप्शन्स भी प्राप्त होंगे। इसके संग इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी मौजूद रहेगा।

वहीँ, फोन को लेकर आई कुछ पुरानी रिपोर्ट्स की माने तो, Redmi 9 Power चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस संबंध में यदि रिपोर्ट सही निकली तो इसमें स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 6,000 mAh की बैटरी देखने को प्राप्त हो सकती है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...