Breaking News

उत्तर रेलवे: लखनऊ मंडल के 63 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

लखनऊ। अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए 30 जून को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 63 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए।

👉🏼पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 59 रेल कर्मचारी हुए सेवानिवृत्ति

इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया। जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे RTGS के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा।

उत्तर रेलवे: लखनऊ मंडल के 63 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

इन कर्मचारियों को कुल ₹ 24,16,14,043/- का भुगतान किया गया. इस कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अमित पाण्डेय ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

👉🏼उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

उत्तर रेलवे: लखनऊ मंडल के 63 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने प्रत्येक कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के साथ उनके सेवा संबंधी अनुभवों एवं विचारों को साझा करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...