Breaking News

निदेशालय में मनाया गया 73वां एनसीसी दिवस

विविध कार्यक्रमों का आयोजन, मुख्यमंत्री स्वर्ण और रजत पदक से सम्मानित किये गये कैडेट

लखनऊ। यूपी एनसीसी निदेशालय के तत्वावधान में 73वां एनसीसी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर समारोह का आयोजन कुंवर ग्लोबल स्कूल, देवां रोड चिनहट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राना मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। समारोह में दयाल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के महाप्रबंधक (एमडी) राजेश सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेटों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई, जिसमें एनसीसी कैडेटों ने अपने नृत्य एवं संगीत से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले मेजर जनरल राकेश राना को समारोह में पहुंचने पर उन्हें एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तदोपरांत उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों एवं एनसीसी से जुड़े कर्मियों एवं अधिकारियों को मुख्यमंत्री के स्वर्ण एवं रजत पदक तथा एनसीसी महानिदेशक के प्रशंसा पत्रों से सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक से सम्मानित होनेवाले एनसीसी कैडेटों में – कैडेट फिरोज़ खान, कैडेट अंशी, कैडेट विशाखा चौधरी, कैडेट प्रभात शुक्ला, कैडेट विपुल प्रताप सिंह तथा कैडेट आयुष चौहान शामिल थे। मुख्यमंत्री रजत पदक से जिन कैडेटों को सम्मानित किया गया उनमें कैडेट शिवम् आदित्य सिंह, सार्जेंट स्नेहा सिंह, कैडेट अंडर ऑफिसर आदर्श कुमार सिंह, कैडेट सत्यम, सार्जेंट विरूपक्षी पांडेय एवं कैडेट समौली शामिल थीं।

मेजर जनरल राकेश राना ने लखनऊ की ज्योत्सना जोशी को उत्तर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर घोषित होने पर उन्हें पदक व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। बता दें कि सन् 1948 में एनसीसी की स्थापना की गई थी। कार्यक्रम में मेजर जनरल राकेश राना ने एनसीसी कैडेट जर्नल-2021 भी जारी किया।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

बाराबंकी स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ चलाया अभियान

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम एवं इनपर अंकुश ...