- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, July 01, 2022
लखनऊ। सीए डे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस है। इस वर्ष हम आईसीएआई की 74वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. सीए दिवस हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है, क्योंकि इसे 1949 में संसद के एक अधिनियम के रूप में औपचारिक रूप दिया गया था।
आईसीएआई देश के सबसे पुराने प्रोफेशनल संस्थानों में से एक है और दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर लेखा और वित्तपोषण निकाय है।
लखनऊ ब्रांच आफ सीआईआरसी आफ आईसीएआई द्वारा आज 74वें सीए दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया।
उत्सव का आरंभ ध्वजारोहण से हुआ इसके अलावा अन्य कार्यक्रम जैसे की रक्त दान शिविर, वृक्ष रोपण, स्वच्छ भारत अभियान साथ ही साथ 30 वर्ष से अधिक अनुभवी सीए को उनके सीए व्यवसाय में योगदान के लिए सम्मानित किया गया जो कि इस प्रकार है सीए जाय मुखर्जी, सीए राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीए जय वीलास दुबे, सीए तुषार कपूर, सीए के के लालचंदानी और सीए सुकुल चितांमनी जी थे।
कार्यक्रम मेें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 किलोमीटर साइकलिग, 75 किलोमीटर पैदल यात्रा, 75 मिनट योगा, 75 किलोमीटर दौड़ आयोजित करायी गयी और इसमें भागीदारों को सम्मानित भी किया गया।
लखनऊ शाखा चेयरमैन सीए आशीष कुमार पाठक के नेतृत्व में लखनऊ कार्यसमीति के अन्य सदस्य सीए आर एल बाजेपेयी , सीए संतोष मिश्रा, सीए अनुराग पांडे , सीए रवीश चौधरी, सीए अंशुल अग्रवाल, सीए शशांक मित्तल द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 150 से अधिक सीए एवम् 200 से अधिक सीए विद्यार्थी ने भाग लिया।