Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर होगा गुरमत चेतना समागम

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या और 15 अगस्त को सुबह और शाम दो दिवसीय गुरमत चेतना समागम दशमेश सेवा सोसाइटी अपने सालाना कार्यक्रम के रूप में मनाएगी। यह जानकारी सोसाइटी के मुख्य सेवादार इंदरजीत सिंह ने दी।

श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि 14 और 15 अगस्त को दशमेश सेवा सोसायटी हर साल गुरुद्वारा साहब में गुरमत चेतना समागम मनाती है। जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे और प्रचारक गुरबाणी कीर्तन और कथा के माध्यम से अपने गौरवमई इतिहास से युवा पीढ़ी को अवगत कराते हैं और देश कौम की सेवा के लिए प्रेरणा देते हैं।

कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 14 अगस्त रात के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद और 15 अगस्त के रात के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर संगतो में वितरित किया जाएगा।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...