देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 75,809 नये मामले सामने आये हैं.
इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4280423 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 1133 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में अब तक 72,775 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि राहत की बात है कि देश में 24 घंटे के दौरान 74,123 लोग स्वस्थ्य हुये हैं, जिसके बाद अब तक 33,23,951 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल देश में 8,83,697 एक्टिव मरीज हैं.
वहीं देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 5 करोड़ के पार हो गया. इन 5 करोड़ टेस्ट में 8.47 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 7 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हुई.