Breaking News

सुब्रमण्यम स्वामी ने जताया चीन के साथ वार्ता पर एतराज, कहा इसकी जरूरत क्यों

सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत के विदेश मंत्री की चीनी विदेश मंत्री के साथ वार्ता पर एजराज जताते हुये कहा है कि इसकी जरूरत क्यों है.

गौरतलब है कि भारत और चीन में जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर आज शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को जा रहे हैं. उनकी इस यात्रा पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि चीन से वार्ता जरूरी ही क्यों है?

सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों की कथित झड़प की खबर के बाद मंगलवार सुबह सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने चीनी समकक्ष से मिलने के लिए मॉस्को क्यों जा रहे हैं? वो भी तब जब रक्षा मंत्रियों की मुलाकात हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि भारत की कोई भी विदेश नीति 5 मई 2020 के बाद से कारगर नहीं रही है. इसलिए पीएम मोदी विदेश मंत्री से अपनी यात्रा को रद्द करने के लिए बोलें. यह हमारे संकल्प को कम करता है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...